Meta के दुनिया भर के लोगों और समुदायों के साथ व्यवहार करने के तरीके को बेहतर बनाना
Meta के कंटेंट मॉडरेशन पर एक स्वतंत्र जांच प्रदान करना
ओवरसाइट बोर्ड का मिशन दुनिया भर के लोगों और समुदायों के साथ Meta के व्यवहार करने के तरीके को बेहतर बनाना है। हम Facebook, Instagram और Threads के कंटेंट मानकों को इस तरह से लागू करते हैं कि अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता और अन्य वैश्विक मानवाधिकार मानकों की रक्षा हो सके। हम Meta के कंटेंट मॉडरेशन पर एक स्वतंत्र जांच प्रदान करके, सबसे चुनौतीपूर्ण कंटेंट मुद्दों पर बाध्यकारी फ़ैसला लेकर ऐसा करते हैं। हम ऐसे पॉलिसी सुझाव प्रदान करते हैं, जिससे Meta अपने नियमों में सुधार करने, अधिक पारदर्शिता से कार्य करने और सभी यूज़र्स के साथ उचित व्यवहार करने के लिए प्रेरित होता है।
हमारा वीडियो देखेंNew Cases Involve Posts Shared in Support of the UK Riots
3 दिसम्बर 2024लेखमॉस्को में आतंकवादी हमले का फ़ुटेज
19 नवंबर 2024लेखSummary Decision on Satirical Harris-Walz Image Highlights Risk of Political Speech Being Suppressed Ahead of Elections
23 अकतूबर 2024हमारा कार्य
जब लोग Facebook, Instagram या Threads पर Meta की अपील प्रोसेस से थक जाते हैं, तो वे ओवरसाइट बोर्ड में अपील करके कंटेंट के किसी हिस्से पर कंपनी के फैसले को चुनौती दे सकते हैं। Meta केसेज़ को हमें भी रेफ़र कर सकता है। जब बोर्ड किसी केस का चयन कर लेता है, तो बोर्ड मेंबर यह जांच करते हैं कि Meta का फ़ैसला उसकी पॉलिसी, मूल्यों और मानवाधिकार प्रतिबद्धताओं के अनुरूप था या नहीं। हम योग्य कंटेंट को छोड़ते या रिस्टोर करते समय चेतावनी स्क्रीन लागू करने का फ़ैसला भी ले सकते हैं। जब तक केस के फ़ैसले लागू करने से कानून का उल्लंघन न हो, तब तक वे बाध्यकारी होते हैं। हम उन नियमों पर भी सुझाव देते हैं, जो अरबों Facebook, Instagram या Threads यूज़र्स पर लागू होते हैं और इस बारे में कि उन्हें कैसे लागू किया जाता है। इसके अतिरिक्त, हम विशिष्ट मुद्दों पर Meta को मार्गदर्शन प्रदान करते हुए पॉलिसी से संबंधित सलाह प्रकाशित करते हैं।
कंटेंट मॉडरेशन द्वारा उठाए गए प्रश्नों का समाधान खोजने का अर्थ है दूसरों को सुनना।
इसीलिए हम लोगों और संगठनों को हमें पब्लिक कमेंट भेजने के लिए आमंत्रित करते हैं। इनसे लोगों को हमारे फ़ैसलों में आवाज़ मिलती है और हमारे सुझावों को आकार देने में मदद मिलती है।
भविष्य के बारे में विचार करते हुए
शुरुआत से ही, हमने एक ऐसे स्वतंत्र और पारदर्शी दृष्टिकोण का परीक्षण किया है, जिसे अन्य प्लेटफ़ॉर्म पर अपनाया जा सकता है। जैसा कि नया विनियमन पेश किया गया है, जो सोशल मीडिया के लिए प्रासंगिक है, हम समाधान का हिस्सा बन सकते हैं। हमने जो सीखा है, उसे हम उद्योग जगत की अन्य कंपनियों और भागीदारों के साथ साझा करने के इच्छुक हैं।